सफलता की सही शुरुआत ।
ABC रूल क्या है ?
इस बिज़नेस में बड़ी सफलता लेने के लिए ABC रूल बहुत महत्वपूर्ण होता है , और खासकर जब आप शुरुआती लेवल
(Level) पर होते हैं ।
ABC रूल की आवश्यकता क्यों ?
हो, या वह आपसे बहुत ज्यादा कामयाब हो , या आपसे उम्र में बड़ा हो, या आपका बहुत क्लोज हो , या आप अपनी बात
उनको ना समझा पा रहे हों, वो आपका कोई डाउन लाइन भी हो सकता है, जिसका विज़न क्लियर नहीं हो पा रहा हो ।
जो मीटिंग-ट्रेनिंग में आपके कहने से आ तो जाता है और फिर चला जाता है । आप किसी व्यक्ति से या अपनी डाउन लाइन से
कमिटमेंट (Commitment) नहीं ले पा रहे हैं, तो ABC रूल बहुत ज्यादा काम करता है और यह बहुत ही अदभुत तकनीक है ।
यहाँ पर आपको ब्रिज बनना होता है ।
ABC रूल
A का मतलब होता है - एडवाइजर (Advisor) :-
(Leadership Development Program) इत्यादि कोई भी हो सकते हैं, जो आपके कस्टमर को विजन दे सके ।
B का मतलब होता है- ब्रिज (Bridge) :- ये आपको बनना होता है।
और C का मतलब होता है- कस्टमर (Customer) :-
आपका जो भी गेस्ट (Guest) या प्रोस्पेक्ट होता है ।
(Customer) को छोटा करना है । C कस्टमर को जितना है उतना ही रखना है। लेकिन आपने A एडवाइजर (Advisor) को
बड़ा करना है, A एडवाइजर को बिल्ड करना है क्योंकि जब आप A एडवाइजर को बिल्ड करेंगे, तभी आपका C कस्टमर
उनकी बात सुनेगा ।
मान लीजिये सीमा जी को मैं अपनी अप लाइन गोपाल जी से मिला रहा हूँ । गोपाल जी एक स्टूडेंट हैं और मैं सीमा जी का
पडोसी हूँ ।
मार्केटिंग में अधिकतम लोग करते हैं । वो C कस्टमर का एडिफ़िकेशन काफी बड़ा कर देती हैं ।
बहुत ज़्यादा सफल हैं । अगर यह हमारे बिज़नेस में आ जाए, तो बहुत बड़ा काम हो जायेगा और बल्ले-बल्ले हो जाएगी । "
इस समय A एडवाइजर बिल्कुल डिफेंसिव (Defensive) हो जाता है। C कस्टमर हावी हो जाता है और जो A
एडवाइजर होता है, क्योंकि हमने उसको बिल्ड नहीं किया, हमने उसको विशेष स्थान नहीं दिया, वो पूरी मीटिंग में
अपनी बात को कहता है, लेकिन उसका असर C कस्टमर पर नहीं हो पाता है ।
में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इतनी कम उम्र में ही इन्होंने आज कई शहरों में अपना बिज़नेस फैला दिया है, ये
मेरे मेंटर भी हैं । महावीर जी, मै चाहती हूँ कि आप इनको बहुत ध्यान से सुनें।
आपको A को एडिफ़ाई करना है ताकि C उनको आदर दे और ध्यान से सुने क्योंकि C आपको जानता है और उनका आप
पर विश्वास है।
ऑनलाइन मीटिंग को बिल्ड करना आना चाहिए । कई बार बहुत सारे लोग कहते हैं कि , "मैं मीटिंग में बुलाता हूँ लेकिन
हमने आपसे शेयर किया ABC रूल । इसका इस्तेमाल आप अपने शुरुआती दिनों में अवश्य करें जल्दी से अपलाइन को
For the Complete Chapter please Read our “The Vaccine For Finacial Freedom” .
हमारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!
यदि आपने हमारे ब्लॉग का आनंद लिया है, तो आपको मेरी नवीनतम पुस्तक, "द वैक्सीन फॉर फाइनेशियल फ्रीडम" भी पसंद आएगी, यह उन विचारों और विषयों का विस्तार है जिन्हें हमने यहां खोजा है।
📚 और डिस्कवर करें :- “The Vaccine For Finacial Freedom” की दुनिया में उतरें। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट कम्पैनियन है जिन्होंने इस ब्लॉग के कंटेंट का आनंद लिया है।
🔗 Get Your Copy:
Hindi Copy:- https://shorturl.at/blnSX
Hindi e Book :- https://shorturl.at/akQTX
English Copy:- https://shorturl.at/rswFZ
English e Book :- https://shorturl.at/syER7
आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं अपनी किताब के पन्नों के माध्यम से इस नई यात्रा में आपके शामिल होने का इंतजार कर रहा हूँ । आपके निरंतर समर्थन और उत्साह के लिए धन्यवाद !
नमस्कार,
महावीर कैंतुरा
https://mahaavirkantura.com/me