यह एक योग्यता आपको शून्य से शिखर तक पहुँचा सकती है ।
आपका विनिंग ऐटीट्यूड
आपका सकारात्मक नज़रिया आपको चुम्बक बना देता है लोग आपके साथ समय बिताना चाहते हैं। आपको सोचने भर से उनकी कई मुश्किलें क्षण में गायब हो जाती हैं।आप की वजह से उनकी उत्पादकता बढ़ जाती है।
होगी अगर आपके पास एक महान नज़रिया (Great Attitude) होगा । एक महान नज़रिया यानि जब आप मुश्किलों में घबराने की जगह,
उनका समाधान निकालने का प्रयास करें । अत्यंत नकारात्मकता में भी आप उनको उम्मीद दे पाएँ । आपको बॉलीवुड फ़िल्मों की
‘जादू की झप्पी’ या ‘आल इज वेल’ जरूर याद होगा।
“क्वालिटी प्रदर्शन एक अच्छे ऐटीट्यूड के साथ ही शुरू होता है । ”- जेफ़री गीतोमेर
कभी भी अपने गुस्से और निराशा को अपने व्यवसाय को बर्बाद ना करने दें, जिसे आपने अपनी अत्यंत मेहनत से खड़ा किया है । कहीं ऐसा तो नहीं है कि आजकल आपके मन में ज्यादा नकारात्मक विचार आ रहे हैं? हमेशा एक अच्छा एटीट्यूड रखें क्योंकि यह आपके लिए जादू कर सकता है ।
“मेरे 18 सालों के नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के अनुभव से मैंने ये पाया कि अधिकतर लोगों की असफलता का कारण है उनका एटीट्यूड। मेरे हिसाब से विनिंग एटीट्यूड सफल होने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है । ”
अपने एटीट्यूड को बदल कर आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में कहा जाता है कि सफल होने के लिए 80% एटीट्यूड और 20% स्किल्स की आवश्यकता होती है ।
हमें एक चैम्पियन का एटीट्यूड रखना होता है, जो कहता है अगर ये किसी ने किया है तो मैं भी कर सकता हूँ और अगर ये आज तक कोई नहीं कर पाया, तो मेरी ये ज़िद है कि मुझे ये करके दिखाना है । जब आप कहते हैं, ये नहीं हो सकता तो आपका दिमाग़ काम करना बंद कर देता है लेकिन जब आप कहते हैं, मैं ये कैसे कर सकता हूँ तो आपका दिमाग़ काम करना शुरू कर देता है ।
आइए मैं आपसे एक कहानी शेयर करता हूँ । दो सेल्समैन थे, जिन्हें एक आदिवासी इलाक़े में जूते बेचने के लिए भेजा गया । जैसे ही वो उस
इलाक़े में पहुँचे उन्होंने देखा वहाँ पर किसी के भी पैरों में जूते नहीं है, कोई जूते पहनता ही नही है। दोनो जल्दी वहाँ से भागे और अलग-अलग टेलीफ़ोन बूथ में घुस कर अपने-अपने सेल्स मैनेजर से बात करने लगे ।
पहले ने कहा, “सर कोई स्टॉक मत भेजिए, यहाँ कोई भी जूते नहीं पहनता, मैं आज ही वापिस आ रहा हूँ। ”
जबकि दूसरे वाला अपने सेल्स मैनेजर को बोल रहा था, “सर स्टॉक कम से कम 10 गुना भेजिए, यहाँ किसी के पास भी जूते नहीं हैं । सबको पहना दूँगा । साथ में मुझे कुछ छोटे-छोटे घुँघरू भी चाहिए होंगे,जो छम-छम की बढ़िया आवाज़ कर सके । ”कैसे होगा? जब सेल्समैन ने ख़ुद से पूछा तो उसके दिमाग़ ने उसको घुँघरू वाला आइडिया दिया । उसने आदिवासियों के छोटे-छोटे बच्चों को बुलाया और उनको जूते पहनाए, जिसके चारो तरफ़ घुँघरू बँधे हुए थे। अब वो बच्चे पूरे जंगल में छम-छम करके घूम रहे थे और सबको जूते की ओर आकर्षित कर रहे थे। सबने पूछा कहाँ मिलेंगे ? वो बच्चे सबको लेकर सेल्समैन के पास आ गए जो अपने जूतों के स्टॉक के साथ तैयार बैठा था ।
“आपका नज़रिया, आपका विनिंग एटीट्यूड, आपके लिए जादू करता है। ”
आपके अंदर स्किल्स है । परंतु अगर आपके अंदर विनिंग एटीट्यूड नही है तो आप अपने बिजनेस को उच्चतम सफलता पर नहीं ले जा पाएँगे ।
याद रखिए पार्ट टाइम एटीट्यूड = पार्ट टाइम रिजल्ट्स
फुल टाइम एटीट्यूड = फुल टाइम रिजल्ट्स
हालाँकि ज्यादातर लोग डायरेक्ट सेलिंग के व्यवसाय को पार्ट टाइम शुरू करते हैं ,लेकिन आपका एटीट्यूड फुल टाइम वाला होना चाहिए ।
क्योंकि ये एक बिलयन डॉलर बिज़नेस है बशर्ते आप इसे पहले दिन से बिलयन डॉलर बिज़नेस की तरह सम्मान दें ।
- आपने यह अक्सर देखा होगा कि कठिन परिस्थिति में कोई एक व्यक्ति टूट जाता है और दूसरा व्यक्ति सारे रिकॉर्ड (Record)
तोड़ देता है ।
की तलाश करने लगते हैं और छुप जाते हैं। परंतु उस समय ईगल (Eagle) एक मात्र ऐसा पक्षी होता है जो तूफान के बावजूद उड़ता रहता है
और उड़ते-उड़ते आखिरकार बादलों के ऊपर पहुँच जाता है । जब दूसरे पक्षी बादलों के डर से अपने लिए घोंसले की तलाश करते हैं तब ईगल
(Eagle) उन बादलों के ऊपर उड़ता है । यही होता है असली “विनिंग एटीट्यूड”।
चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है जिससे उसका भोजन निगलना मुश्किल हो जाता है, नाखून लम्बे और लचीले हो जाते हैं जिससे शिकार पकड़ना
मुश्किल हो जाता है और पंख काफ़ी भारी हो जाते हैं, सीने से चिपकने लगते हैं जिससे उसको उड़ने में बहुत परेशानी होती है। उस समय ईगल के
पास तीन विकल्प होते हैं या तो वह गिद्ध की तरह सड़े गले दूसरों के मारे हुए शिकार पर आश्रित हो जाए या वो अपने प्राण त्याग दे या वो
अपने तीनो अँगो को तोड़कर नए अँगो के आने का इंतज़ार करे और ख़ुद को दोबारा से स्थापित करे, जो कि बहुत पीड़ादायक और लम्बा रास्ता है
और ईगल तीसरा कठिन रास्ता चुनता है । वह ऊँचाई में एक गुफा में जाकर , एकांत में पहले अपनी चोंच चट्टान पर मार मारकर तोड़ देता है जो
उसके लिए बहुत पीड़ादायक है फिर वो नयी चोंच आने का इंतज़ार करता है फिर उसके बाद वो अपने पंजे तोड़ देता है और नए पंजो के आने
का इंतज़ार करता है और अंत में वो अपने पंख नोच डालता है और नए पंखों के आने का इंतज़ार करता है । इन पीड़ादायक समय लगभग 150
दिनो के पश्चात उसके पास नयी चोंच, नए पंख और नए नाखून होते हैं । इस प्रकार वह अपने नए जीवन का आरंभ करता है , “वही बादशाहत,
वही ताक़त” । एक ईगल की औसत जिंदगी लगभग 70 साल की होती है और वो पूरे 70 साल अपने एटीट्यूड के साथ जीता है ।
For the Complete Chapter please Read our “The Vaccine For Finacial Freedom”.
हमारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!
यदि आपने हमारे ब्लॉग का आनंद लिया है, तो आपको मेरी नवीनतम पुस्तक, "द वैक्सीन फॉर फाइनेशियल फ्रीडम" भी पसंद आएगी, यह उन विचारों और विषयों का विस्तार है जिन्हें हमने यहां खोजा है।
📚 और डिस्कवर करें :- “The Vaccine For Finacial Freedom” की दुनिया में उतरें। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट कम्पैनियन है जिन्होंने इस ब्लॉग के कंटेंट का आनंद लिया है।
🔗 Get Your Copy:
Hindi Copy:- https://shorturl.at/blnSX
Hindi e Book :- https://shorturl.at/akQTX
English Copy:- https://shorturl.at/rswFZ
English e Book :- https://shorturl.at/syER7
आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं अपनी किताब के पन्नों के माध्यम से इस नई यात्रा में आपके शामिल होने का इंतजार कर रहा हूँ । आपके निरंतर समर्थन और उत्साह के लिए धन्यवाद !
नमस्कार,
महावीर कैंतुरा
https://mahaavirkantura.com/me