किताबें जो आपको बना सकती है , ‘ नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर।’

 किताबें जो आपको बना सकती है ,

नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर।’




नमस्कार दोस्तों, मैं महावीर कैंतुरा, इस चैप्टर में आपसे एक ऐसी हैबिट के बारे में बात करने जा रहा हूँ,

जिस हैबिट से आप डायरेक्ट सेलिंग में अपनी सफलता को गारंटीड हासिल कर सकते हैं । डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस है, “ट्रांसफॉर्मेशन (Transformation) का” और किताबें वो साधन हैं जो आपको ट्रांसफॉर्म कर सकती हैं ।

‘द वैक्सीन फॉर फ़ायनेंशियल फ़्रीडम’ मेरे द्वारा पढ़ी गयी सैकड़ों किताबों का निचोड़ है।

आप इसको कम से कम 2-3 बार अवश्य पढ़ें। कुछ किताबें मैं आपसे ज़रूर शेयर करना चाहूँगा, जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए। 


  1. अगर आप डायरेक्ट सेलिंग में है तो, बर्क हेजेज की एक बहुत ही शानदार किताब है, जिसको आपको जरूर पढ़ना चाहिए । 

कॉपीकैट मार्केटिंग 101 (Copycat Marketing 101) 

ये किताब नेटवर्क मार्केटिंग की जो डेप्थ (Depth) है, उसके ऊपर है ।

लीनियर इनकम (Linear Income) क्या है? 

लिवरेज इनकम (Leverage Income) क्या है? पैसिव इनकम (Passive Income) क्या है ?

एक्टिव इनकम (Active Income) क्या है? 

यह किताबें बहुत अच्छे से बताती हैं । 




  1. रोबर्ट टी कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) की एक बहुत ही शानदार किताब है बिज़नेस स्कूल (Business School), जहाँ पर उन्होंने ESBI क्वाड्रेंट के बारे में बताया है। अगर आप यह किताब पढ़ते हैं, तो आपको यह समझ आ जायेगा कि हर एक व्यक्ति को डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस क्यों करना चाहिए ?








3. सवाल ही जवाब है (Questions are the Answers), एलन पीज (Allan Pease) की एक बहुत ही अच्छी किताब है । इसमें आप जान सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में हाँ तक कैसे पहुँचे सकते है ?





4. द पैरेबल ऑफ पाइपलाइन (The Parable of Pipeline) डायरेक्ट सेलिंग के ऊपर लिखी गयी एक बहुत अच्छी किताब है जो बर्क हेजेज (Burke Hedges) ने लिखी है । 

फ्रैंक बेटगर (Frank Bettger) जो एक बहुत ही अच्छे सेल्सपर्सन हुए हैं, उन्होंने एक बड़ी अच्छी किताब लिखी है, 'हाउ आई

रेज़ड माय सेल्फ फ्रॉम फेलियर टू सक्सेस इन सेलिंग’ (How I raised myself from failure to success in

selling) । अगर आप इन्वेस्टमेंट (Investment) के ऊपर बुक्स पढ़ना चाहते हैं तो रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad),

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor) आपके लिए अच्छी किताबें हो सकती हैं । 


ये जो किताबें हैं, इनको आप अपनी जिन्दगी में ऐड कीजिए, आपकी जिन्दगी बहुत अच्छी हो जाएगी। इसके अलावा भी बहुत सारी किताबें हैं । "व्हाई वी रेकमेंड नेटवर्क मार्केटिंग' (Why we Recommend Network Marketing) एक बड़ी अच्छी किताब

है जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रम्प और रोबर्ट टी कियोसाकी ने लिखी है । तो इसको भी आप ऐड कर सकते हैं । दोस्तों अपनी स्किल्स को बढ़ाइए, इन बुक्स को अपनी जिन्दगी में शामिल कीजिए । कुछ लोग कहते हैं कि किताबें महंगी हैं । आप दो

बार पढ़िए, आधे रेट की हो जाएँगी । दस बार पढ़िए और सस्ती हो जाएँगी । 



For More Chapter please Read our “The Vaccine For Finacial Freedom” .


हमारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!

यदि आपने हमारे ब्लॉग का आनंद लिया हैतो आपको मेरी नवीनतम पुस्तक, "द वैक्सीन फॉर फाइनेशियल फ्रीडम" भी पसंद आएगीयह उन विचारों और विषयों का विस्तार है जिन्हें हमने यहां खोजा है।

📚 और डिस्कवर करें :- “The Vaccine For Finacial Freedom” की दुनिया में उतरें। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट कम्पैनियन है जिन्होंने इस ब्लॉग के कंटेंट का आनंद लिया है

🔗 Get Your Copy:

Hindi Copy:- https://shorturl.at/blnSX

Hindi e Book :- https://shorturl.at/akQTX

English Copy:- https://shorturl.at/rswFZ

English e Book :- https://shorturl.at/syER7

आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता हैऔर मैं अपनी किताब के पन्नों के माध्यम से इस नई यात्रा में आपके शामिल होने का इंतजार कर रहा हूँ  आपके निरंतर समर्थन और उत्साह के लिए  धन्यवाद !

नमस्कार,

महावीर कैंतुरा

https://mahaavirkantura.com/me







Mahaavir Kantura

Mahaavir Kantura is an Author ,Entrepreneur, Health & Wellness Coach & Top Leader at VLCC Wellscience, Direct Selling Vertical Of VLCC, Leading Wellness Brand Of Asia.He is working on the mission of spreading Health Wealth and Happiness.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post